• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

रामजस कॉलेज विवाद:कारगिल शहीद की बेटी की मुहिम-मैं ABVP से नहीं डरती

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसक झडपों के बाद एबीवीपी की हर जगह आलोचना हो रही है। इसी संदर्भ में लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया जिसका नाम है "मैं एबीवीपी से नहीं डरती" और इस कैंपेन काफी सपोर्ट मिल रहा है। गुरमेहर की फेसबुक पोस्ट पर अब तक 2100 प्रतिक्रियाएं और 542 कमेंट आ चुके हैं। इस पोस्ट को 3456 बार शेयर किया जा चुका है।

गुरमेहर कौर कारगिल जंग में शहीद हुए कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी हैं। जेएनयू छात्र उमर खालिद के दिल्ली विश्वविद्यालय में होनेवाले कार्यक्रम को रद्द किए जाने को लेकर आइसा और एबीवीपी के छात्रों के बीच झडप हुई थी। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में उमर खालिद और शेहला रशीद को रामजस की लिटरेरी सोसायटी ने एक टॉक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया था। खालिद को द वॉर इन आदिवासी एरिया विषय पर बोलना था। एबीवीपी के विरोध का ही नतीजा था कि रामजस कॉलेज को उमर खालिद और शेहला रशीद के प्रोगाम को कैंसिल करना पडा।

रामजस कॉलेज में बुधवार को आइसा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा हुई थी। गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के इस रवैये के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन शुरू किया। गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकडी हुई तस्वीर फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाई है। इस तख्ती पर लिखा है, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढती हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर छात्र मेरे साथ है। हैशटैग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी।

गुरमेहर ने अपने स्टेटस में लिखा कि एबीवीपी की ओर से बेकसूर स्टूडेंट्स पर किया गया हमला परेशान करने वाला है और इसे रोका जाना चाहिए। यह हमला प्रदर्शनकारियों पर नहीं था बल्कि यह लोकतंत्र की उस धारणा पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है। यह प्रोफाइल पिक्चर डर, निरंकुशता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मेरा अपना तरीका है।

कुछ ही घंटों में गुरमेहर के विरोध तरीका सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनाना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने गुरमेहर के ही तरह फेसबुक प्रोफाइल फोटो बदलना शुरू कर दिया। गुरमेहर कहती हैं कि शेहला रशीद और उमर खालिद की स्पीच को रोकना अलोकतांत्रिक है। अगर हमें किसी की बात पसंद नहीं आ रही है तो मत सुनिये लेकिन उसके बोलने ही नहीं देना इंसानी मूल्यों के खिलाफ है।

एक अन्य छात्रा की आपबीती...

[ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-ramjas college row: daughter of kargil war martyr starts campaign against ABVP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ramjas college, daughter, gurmehar kaur, kargil war martyr, campaign, abvp, freedom of expression, jnu, umar khalid, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved