जौनपुर।
सपा सांसद प्रो. रामगोपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी प्रदेश की जनता
को मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे हैं। जनता इस चुनाव में भाजपा की हैसियत बतायेगी।
असत्य भाषण व लम्बी चौडी बातों में जनता आने वाली नहीं हैं। जिस पार्टी का सांसद
चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में आया ही नहीं वह पार्टी प्रदेश के विकास का वादा
कैसे कर सकती है ? [ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बी एन मेमोरियल हाई स्कूल प्रांगण में मछलीशहर
प्रत्याशी जगदीश सोनकर के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मीडिया पर भी तंज
कसा कि मीडिया सपा सरकार के 5 साल के विकास की बात भूलकर अन्य दलों की वाही-वाही
करती है। लेकिन इसमें इनका दोष नहीं है क्योंकि मालिक के इशारे पर इनको चलना पड़ता
है। प्रदेश सरकार के एक मंत्री पर 5 साल कोई आरोप नहीं लगा। चुनाव आते ही सभी दल
अखिलेश के पीछे पड़ गये हैं। लोग यह नहीं जानते है कि अभिमन्यू के सातवें दरवाजे पर
चचा खड़ा है। सभी दरवाजे तोड़कर भारी मतों से सपा सरकार बनाने जा रही है। इसलिये सभी
दल घबराये हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ढपोरसंखी से करते हुए रामगोपाल ने
कहा कि ढपोरसंख हूँ, बोलता हूँ, देता नहीं।
आज जहां मायावती जी प्रदेश को लूटकर एक
बार फिर लूटने की ताक में हैं। जो अपना भाषण तक नकल देखकर बोलते हैं उनसे क्या
अपेक्षा की जा सकती है। आज लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी बनाम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
की है। दुष्प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं है। जनपद की बुद्धजीवी जनता सबकुछ जानती
है।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope