राजसमन्द। कस्बे के समीप उपरली देवली गांव में हनुमान मंदिर पर गुरुवार को रामधून का समापन हुआ। पंडित मांगीलाल शर्मा के मन्त्रोचार के साथ गांव के 51 जोड़ो यजमानों द्वारा पूर्णाहुति की गई । विधिविधान पूर्वक मंदिर पर कलश व् ध्वजा दंड की पूजा अर्चना कर मंदिर के सिखर पर स्थापना की गई । गांव के छोगा लाल कुमावत ने बताया कि रामधुन समापन के बाद बेंडबाजो के मधुर स्वर लहरियों साथ मंदिर से शोभा यात्रा रवाना हुई। यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर पहुंची । शोभायात्रा में रथ भी सजाया गया रथ में हनुमानजी की प्रतिमा रखी गई शोभा यात्रा में जयकारे थे गली मोहल्ले गूंज उठे शोभायात्रा में के गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया बाद में विशेष आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
पहलवानों का मेडलों को गंगा में बहाने का फैसला,इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन
मोदी सरकार के नौ साल : आज से शुरू हो रहा भाजपा का मेगा जनसंपर्क अभियान
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope