राजसमंद । लोढिय़ाणा पंचायत के वीरवास गांव में शनिवार को स्कुली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। रैली में घर मौहल्ले में स्वच्छता रखने का आव्हान किया एंव शौचालय का निर्माण करवाने के नारे भी लगाए गए।
रैली को संस्था प्रधान रोहितदास, संचिव जगदीशचन्द्र गर्ग ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली स्कुल परिसर से रवाना हुई जो विभिन्न मार्गो से होते हुउए पुन: स्कुल परिसर में पहुंची। रैली के बाद में डीआरजी के सदस्य राकेश प्रजापत, मदनलाल शर्मा ने ग्रामीणों की बैठक ली । बैठक में ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए अपने घरों में शोचालय का निर्माण करने का आव्हान किया इस दौरान ग्रामीणों को खुले में शोच का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान नायब तहसीलदार छगनलाल रेगर, उपसरपंच अणछीदेवी गुर्जर, पटवारी कालुराम कुमावत, रमेश गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जसोदा देवी व लीलादेवी आदि कई ग्रामीण मौजुद थे।
यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया
यह भी पढ़े :बाइक सवार इस तरह तोड़ ले गए चेन, देखें फुटेज...
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope