• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नशे के खिलाफ निकाली रैली, जलाया पुतला

Ralia out against drunk effigy burnt - Himachal Bilaspur News in Hindi

बिलासपुर। बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में डियारा सेक्टर में हुई मारपीट एवं गुंडागर्दी की घटना पर सियासत एवं राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इसी के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चंगर सेक्टर से चेतना चौक, मेन मार्किट एवं बस स्टेंड चौक तक नशा खोरी तथा गुडातत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के मुददे पर रैली निकाली तथा खूब नारेबाजी की।
इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उपायुक्त कार्यालय परिसर एवं बस स्टेंड पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बस स्टेंड पर पूर्व भाजपा सांसद सुरेश चंदेल का पुतला जलाया तथा डटकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में 10 फरवरी देर रात नशे के कारोबार तथा नकली दवाईयों को बेचने वाले लोगों को आपसी झगड़ा हुआ था, जिसमें इन्हें लोगों ने पथराव किया और इस लड़ाई झगडे में आम लोगों को भी चोटें आई हैं व सरकार की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के लोग बिलासपुर शहर के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ऐसे लोगों को समर्थन कर रहे हैं जो नशे के अवैध कारोबार में शामिल हैं। जिनसे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रही है। व उन्हें के घरों में बैठक करते हैं।
उन्होंने हाल ही में पुलिस प्रशासन द्वारा 12 एनडीपीएस एक्ट के मामले पकड़े गए है, जो काबिले तारीफ हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में शामिल दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा अनिल पिंटू, अशोक वैद्य, भीम चंदेल, नरेंद्र पडि़त, प्रीतम कोठीपुरा, उप प्रधान बंदला महेंद्र सिंह, श्याम लाल सुंगल को तड़ीपार घोषित करने की मांग की है। जिससे बिलासपुर में माहौल शांत रहे।

[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]

यह भी पढ़े

Web Title-Ralia out against drunk effigy burnt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ralia, against, drunk, effigy, burnt, bilaspur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, himachal bilaspur news, himachal bilaspur news in hindi, real time himachal bilaspur city news, real time news, himachal bilaspur news khas khabar, himachal bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved