मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ग्रुप) की नेता राखी सावंत ने बीजेपी के साथ अपने गठजोड को ऎतिहासिक बताते हुए एमएनएस नेता राज ठाकरे को भला-बुरा कहा। साथ ही उन्होंने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को मराठियों का झूठा नेता बताया। एक पत्रकार सम्मेलन में राखी ने कहा कि बीजेपी ने उनकी पार्टी को 8 सीटें दी हैं और चुनाव जीतने के बाद सत्ता पाने पर अनेक मंत्री पद और कई कॉर्पोरेशन में जगह देने का वादा किया है। उनका कहना था कि बीजेपी जो वादे करती है, वह पूरा करती है। राखी ने उद्धव का नाम लिए बिना कहा कि एक पार्टी मराठी माणुसों का नेता बनने का दावा करती है लेकिन उन्होंने वास्तव में इस समुदाय का भी भला नहीं किया है। आज भी मराठी औरतें अनेक घरों में बर्तन मांजती हैं और अनेक पुलिसकर्मियों के पास घर नहीं हैं। राखी ने राज ठाकरे को आडे हाथों लेते हुए कहा, दो दिन पहले उन्होंने मिमिक्री करते हुए हमारे अध्यक्ष रामदास आठवले को भला-बुरा कहा था। किसी राजनेता को इस तरह के शब्द नहीं व्यक्त करने चाहिए। उन्हें यदि मिमिक्री का इतना ही ज्यादा शौक है, तो उन्हें कपिल शर्मा के शो में चले जाना चाहिए।
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope