• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजुवास में स्वच्छता अभियान, मंत्री समेत आमजन ने किया श्रमदान

Rajuwas sanitation campaign, led by the Minister of labor, including common - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान में नागरिकों, स्वंय सेवी संस्था व छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया। राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत, महापौर नारायण चौपड़ा और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका भी परिसर की सफाई में शरीक हुए।

मंत्री मेघवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत राज्य में अव्वल स्थान पर बीकानेर जिले को अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है अत: ऐसे अभियान महत्वपूर्ण हैं। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने कहा कि आगामी 22 फरवरी से बीकानेर में देश के 60 विश्वविद्यालय के युवा ‘एग्री यूनिफेस्ट 2017’ में शरीक होंगे। स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को एकदम स्वच्छ किया जाएगा। नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा के कहा कि नागरिकों को स्वच्छाग्रही बनकर शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाना है। ‘वेस्ट को वैल्थ’ बनाने की जरूरत। स्वच्छता अभियान में वार्ड-44 की पार्षद दिव्या राजपुरोहित के नेतृत्व में मौहल्लेवासियों, भारत स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहरसिंह यादव और भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुधांशु मिश्र और गुमान सिंह राजपुरोहित ने भी अभियान में शामिल होकर परिसर में सफाई की। वेटरनरी महाविद्यालय के अघिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर, विश्र नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, अभियान के प्रभारी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. गोस्वामी, वेटरनरी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रो. राजीव जोशी और प्रभारी डॉ. नीरज शर्मा, राज.आर.एण्डवी. एन.सी.सी. स्कवाड्रन के लेफ्टिनेन्ट डॉ. राजेश नेहरा और केडेट्स ने भी श्रमदान किया।
विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्र संध अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह शेखावत और महाविद्यालय अध्यक्ष दिव्यम जाजोरिया, राजुवास के फैकल्टी सदस्यों, डीन-डायरेक्टर, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में श्रमदान किया। सफाई अभियान में जे.सी.बी. डम्पर, ट्रेक्टर ट्रॉली, टेक्सी आदि का उपयोग किया गया।

[@ Punjab: पार्टियों का वादा, करेंगी नशे का खात्मा,अकाली दल ने खिल्ली उड़ाई]

यह भी पढ़े

Web Title-Rajuwas sanitation campaign, led by the Minister of labor, including common
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajuwas, sanitation, campaign, minister , labor, including , common, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved