लखनऊ। बीजेपी नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आज मीडिया से बात की। मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने यूपी विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य में बीजेपी की सरकार बनानेका दावा किया है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों ने जब राजनाथ सिंह से तीन तलाक के मुद्दे पर सवाल किया तो वे इस सवाल को टाल गए। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ हस्तिनापुर तय करता है कि प्रदेश में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?]
राजनाथ सिंह से जब तीन तलाक के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होनें कोर्ट का हवाला दिया और सवाल को टाल गए। राजनाथ ने कहा कि अभी यह मामला कोर्ट में लंबित है और अभी इस पर बोलना उचित नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होनें यूपी के इलाकों का दौरा किया है और वहां उनके लिए जबरदस्त समर्थन है।
साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा भरोसा है कि लोग बीजेपी को एक मजूबत विकल्प की तरह देख रहे हैं और यहां बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। प्रेस कांफ्रेस के दौरान राजनाथ ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर भी हमला बोला। राजनाथ ने कहा कि माइनस और माइनस जुडकर हमेशा माइनस में ही रहते हैं।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
इंडिगो क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में नशे में धुत स्वीडिश यात्री गिरफ्तार
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope