• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राजस्थानी समृद्ध भाषा, जल्द मिलेगी मान्यता: डॉ. गहलोत

बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से अम्बेडकर सर्किल स्थिल हर्ष लेबोरेट्री सभागार में वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. गहलोत के मुख्य अतिथि में राजस्थानी भाषा मान्यता विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.एन.हर्ष ने की तथा विश्ष्टि अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा थे। इस अवसर पर डॉ. गहलोत ने कहा कि राजस्थानी हमारी मातृभाषा है और विदेशों में बसे अप्रवासी राजस्थानियों में भी अपनी मातृभाषा राजस्थानी के प्रति जबरदस्त लगाव है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी एक समृद्ध भाषा है। उन्होंने विश्वास जताया कि करोड़ों लोगों की भाषा राजस्थानी को जल्दी ही मान्यता मिलेगी। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि राजस्थानी बहुत प्राचीन भाषा है, इसका विपुल शब्द भंडार है और करोड़ों लोगों की यह मातृभाषा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न साहित्यिक विधाओं में राजस्थानी भाषा में वर्तमान में निरंतर सृजन हो है और राजस्थानी का आघुनिक साहित्य भारतीय भाषाओं में लिखे जा रहे साहित्य में अपनी विशिष्टता रखता है। समाजसेवी डॉ. हर्ष ने कहा कि चुनाव के समय राजनेता मातृभाषा राजस्थानी का प्रयोग करते हुए आम लोगों तक अपनी बात रखते हैं। उन्हें मालूम है कि आम जन अपनी मातृभाषा से गहरा जुड़ाव रखता है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता का मुदा अब विदेशों में भी गूंजने लगा है, इसको सवैधानिक मान्यता हमारा वाजिब हक है,जो हम लेकर रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार मधु आचार्य ने कहा कि राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता की मांग वर्षों से साहित्यकार करते रहे हैं किन्तु, अब उनके साथ जनता भी इस स्वर को बुलंद करने लगी है। जनता के स्वर को कोई भी सरकर नहीं दबा सकती। उसे इस भाषा को उसका वाजिब हक देना होगा। कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि इन दिनों शहर में मातृभाषा राजस्थानी मान्यता संकल्प यात्रा जारी है और यात्रा में सभी वर्गों का उत्साह जबरदस्त है। एक हजार लोगों ने संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और यह यात्रा अनवरत् जारी रहेगी। वरिष्ठ कथा लेखिका-कवयित्री डॉ. बसंती हर्ष ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा कि राजस्थानी का प्राचीन साहित्य विदेशी विद्धानों को भी सम्मोहित करता रहा है। डॉ. एल.पी.टैस्सीटोरी इटली से यहां आए और यहां के प्राचीन साहित्य, पुरालेखों पर शोध किया। वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष रामकिशोर रावत, महासचिव सुरेन्द्रप्रकाश गुप्ता, शक्ति नन्दन भनौत, हरीराम गुप्ता, दिनेश मित्तल, ठा. मोहम्मद फारुख, रजिया सुल्ताना, मेघनाथ सिधल आदि उपस्थित हुए तथा शिवनाम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthani language is Very Rich, will soon recognized: Dr. Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthani language, rich, recognized, dr- a-k- gehlot, bikaner, news of bikaner, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved