• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान को मिलना चाहिए उसके हिस्से का पानी : खट्टर

Rajasthan should get its share of water: Khattar - Sikar News in Hindi

सीकर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए। खट्टर ने यहां कटराथल के शहीद नवरंग लाल के शहीद स्मारक स्थल से तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर शहीद के परिजनों का सम्मान भी किया गया। खट्टर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा देश भक्ति की यात्रा है, इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है भाजपा कभी भी देश भक्ति पर राजनीति नहीं करती। इस यात्रा से देश भक्ति की भावना और प्रबल हुई है। उन्होंने बेटी बचाने का भी संदेश दिया।
इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से कहा कि राजस्थान के हिस्से का पानी उसे मिलना चाहिए। मिल-बैठकर वार्ता करने से ही यह मसला हल हो सकता है। हमें दिल्ली को भी पानी देना पड़ता है, लेकिन राजस्थान का हक भी मिलना चाहिए। हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द वार्ता कर इस मसले को हल किया जाए। खट्टर ने कहा कि हरियाणा में आरक्षण का आंदोलन जातिगत राजनेताओं की देन था। आमजन आंदोलन नहीं करते, लेकिन कुछ जातिवादी नेताओं ने आंदोलन को हवा दी। अब सरकार ने आरक्षण की व्यवस्था कर दी है और यह मसला न्यायालय में विचाराधीन है, जो भी फैसला होगा न्यायालय करेगा। खट्टर ने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जहां भी भाजपा सरकार है वहां अच्छे कार्य हो रहे हैं।
रामपाल समर्थकों ने किया हंगामा
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के भाषण के दौरान संत रामपाल के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। समर्थकों की मांग थी कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाएं। बड़ी मुश्किल से भजापा नेताओं व पुलिस ने हंगामे पर काबू पाया और समर्थकों से आकर उनकी समस्या बताने की बात कही। इस पर समर्थक शांत हुए।
हवाई पट्टी पर किया स्वागत
यहां हवाई पट्टी पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी, विधायक प्रेम सिंह बाजौर, विधायक झाबर सिंह खर्रा, विधायक रतन जलधारी, विधायक बंशीधर बाजिया, विधायक गोवर्धन वर्मा, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन सहित भाजपाइयों ने खट्टर का स्वागत किया।

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan should get its share of water: Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: manohar lal khattar, haryana cm, rajasthan, get its share of water, tiranga yatra, sikar, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved