नई दिल्ली। राहुल गांधी की खून की दलाली की टिप्पणी का बचाव करते हुए उत्तर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राज बब्बर ने सोमवार को कहा कि यह भाजपा
अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे पहले दलाली शब्द का इस्तेमाल किया था, इसलिए उनसे
इस बारे में सवाल पूछा जाना चाहिए।
बब्बर ने
हालांकि सीधे तौर पर शाह का नाम नहीं लिया। इसके बजाय उन्होंने शाह को
तडीपार और जिला बदर कहा।
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सेना के संदर्भ
में खून की दलाली टिप्पणी उचित है, बब्बर ने कहा,मेरे विचार से यह सवाल एक
व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए, जिसका शारीरिक वजन ज्यादा है, लेकिन उसकी
जुबान और भाषा सही नहीं है। जो यह नहीं समझता कि उसे किस तरह की भाषा का
इस्तेमाल करना चाहिए।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope