• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेल बजट मे जगी बिलाडा रेल लाईन उम्मीद

Railway line in the budget raised hopes Bilada - Pali News in Hindi

पाली। केन्द्र सरकार के द्वारा आगामी दिनो में पेश किये जाने वाले बजट में वर्षो से लंम्बित बर बिलाड़ा प्रमुख रेल लाईन बिछाने की मांग एकबार फिर जैतारण में जोर पकडने लगी है। वर्षो से जैतारण में रेल लाईन आने की उम्मीद लगाये बैठी यहां की जनता को केन्द्र सरकार के द्वारा इस बजट में उक्त घोषणा पूरी करने की उम्मीद में बैठे लोगो ने अपनी इस मांग को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने के प्रयास भी इन दिनो तेज कर दिये है।

जैतारण उपखण्ड क्षेत्र के बासिन्दो का कहना है कि पिछले 30 वर्षो से अधिक समय से कई सासंद व विधायक आये लेकिन वर्तमान तक किसी भी नेता ने इस हेतु प्रयास नहीं किया है। अगर बर - बिलाडा रेल लाईन जो 50 कि.मी.बन जाती है तो क्षेत्र में विकास की गंगा बह निकलेगी। लेकिन इतने लम्बा समय गुजर जाने के प्रश्चात भी इस और कोई ध्यान नही देना खेदजनक है। अगर यह रेल लाईन आती है तो बर में रेल्वे जंकशन बन सकेगा बल्कि इससे मारवाड एवं मगरा क्षेत्र में यातायात कि सस्ती सुविधा यहा की जनता को मिल सकेगी तो लोगो को काफी हद तक बेरोजगारी से निजात मिलेगी। इस रेल लाईन के निर्माण होने से जयपुर से सीधी जोधपुर हेतु रेल शुरूआत हो जायेगी जिससे रेल्वे को ईधन की बचत के साथ साथ भारी राजस्व आय भी होगी। इसके साथ ही भारतीय थल सेना की ट्रेने सीधी जयपुर से बाडमेर सीमा तक कम समय में सीधे तौर से पहुंच सकेगी वही जैतारण क्षेत्र में जो राष्टीयस्तर की तीन बड़ी सीमेन्ट इकाई लगी हुई है उनका कच्चा एवं पकका माल भी परिवहन होने से रेल्वे की आय में बढोतरी के साथ जैतारण क्षेत्र का सर्वागिण विकास शुरू हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि बर से बिलाडा वाया जैतारण होते हुए रेल लाईन बिछाने के लिए अब तक रेल्वे विभाग के द्वारा दो तीन बार अपना सर्वे भी करवाया जा चुका है तो राज्य के मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी इस दिशा में जैतारण की जनता को रेल लाने का भरोसा दिला चुकी है मगर आज दिन तक बर बिलाडा रेल लाईन बिछाने का कार्य शुरू नही हो पाया है। जैतारण मे रेल लाईन बिछाने के लिए जैतारण की जनता ने अब तक कई रेल मंत्रीयो को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया किन्तु रेल मंत्रीयो ने अपने आगामी रेल बजट में इस पर विचार करने की बात कहकर जैतारण की जनता के साथ हमेशा ही धोखा ही किया है। अब जब केन्द्र की मोदी सरकार आगामी दिनो में केन्द्र में बजट पेश करने जा रही है ऐसे में जैतारण की जनता को एकबार फिर केन्द्र सरकार से अपने रेल बजट में रेल का तोहफा मिलने की उम्मीद लगाये बैठी है।

[@ Punjab election- क्या बादल को सत्ता तक ले जाएगी उनकी संवारी हुई विरासत]

यह भी पढ़े

Web Title-Railway line in the budget raised hopes Bilada
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: budget 2017, union budget 2017, railway, line, budget, raised , hopes, bilada, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved