पाली। केन्द्र सरकार के द्वारा आगामी दिनो में पेश किये जाने वाले बजट में वर्षो से लंम्बित बर बिलाड़ा प्रमुख रेल लाईन बिछाने की मांग एकबार फिर जैतारण में जोर पकडने लगी है। वर्षो से जैतारण में रेल लाईन आने की उम्मीद लगाये बैठी यहां की जनता को केन्द्र सरकार के द्वारा इस बजट में उक्त घोषणा पूरी करने की उम्मीद में बैठे लोगो ने अपनी इस मांग को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने के प्रयास भी इन दिनो तेज कर दिये है।
जैतारण उपखण्ड क्षेत्र के बासिन्दो का कहना है कि पिछले 30 वर्षो से अधिक समय से कई सासंद व विधायक आये लेकिन वर्तमान तक किसी भी नेता ने इस हेतु प्रयास नहीं किया है। अगर बर - बिलाडा रेल लाईन जो 50 कि.मी.बन जाती है तो क्षेत्र में विकास की गंगा बह निकलेगी। लेकिन इतने लम्बा समय गुजर जाने के प्रश्चात भी इस और कोई ध्यान नही देना खेदजनक है। अगर यह रेल लाईन आती है तो बर में रेल्वे जंकशन बन सकेगा बल्कि इससे मारवाड एवं मगरा क्षेत्र में यातायात कि सस्ती सुविधा यहा की जनता को मिल सकेगी तो लोगो को काफी हद तक बेरोजगारी से निजात मिलेगी। इस रेल लाईन के निर्माण होने से जयपुर से सीधी जोधपुर हेतु रेल शुरूआत हो जायेगी जिससे रेल्वे को ईधन की बचत के साथ साथ भारी राजस्व आय भी होगी। इसके साथ ही भारतीय थल सेना की ट्रेने सीधी जयपुर से बाडमेर सीमा तक कम समय में सीधे तौर से पहुंच सकेगी वही जैतारण क्षेत्र में जो राष्टीयस्तर की तीन बड़ी सीमेन्ट इकाई लगी हुई है उनका कच्चा एवं पकका माल भी परिवहन होने से रेल्वे की आय में बढोतरी के साथ जैतारण क्षेत्र का सर्वागिण विकास शुरू हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि बर से बिलाडा वाया जैतारण होते हुए रेल लाईन बिछाने के लिए अब तक रेल्वे विभाग के द्वारा दो तीन बार अपना सर्वे भी करवाया जा चुका है तो राज्य के मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी इस दिशा में जैतारण की जनता को रेल लाने का भरोसा दिला चुकी है मगर आज दिन तक बर बिलाडा रेल लाईन बिछाने का कार्य शुरू नही हो पाया है। जैतारण मे रेल लाईन बिछाने के लिए जैतारण की जनता ने अब तक कई रेल मंत्रीयो को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया किन्तु रेल मंत्रीयो ने अपने आगामी रेल बजट में इस पर विचार करने की बात कहकर जैतारण की जनता के साथ हमेशा ही धोखा ही किया है। अब जब केन्द्र की मोदी सरकार आगामी दिनो में केन्द्र में बजट पेश करने जा रही है ऐसे में जैतारण की जनता को एकबार फिर केन्द्र सरकार से अपने रेल बजट में रेल का तोहफा मिलने की उम्मीद लगाये बैठी है। [@ Punjab election- क्या बादल को सत्ता तक ले जाएगी उनकी संवारी हुई विरासत]
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope