• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आठ साल में दो बार भूमि पूजन और उद्घाटन, फिर भी पूरा नहीं रेलवे अस्पताल

railway hospital still not completed Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे का केन्द्रीय अस्पताल आठ साल में भी पूरा तैयार नहीं हो पाया है। जबकि, इस अवधि में दो बार भूमि पूजन और दो बार उद्घाटन हो चुका है। मंडल से लेकर मुख्यालय तक वरिष्ठ अधिकारी एक के बाद एक फीता काटने का कार्यक्रम कराते रहे लेकिन, आम रेलकर्मी को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे चुके विनय मित्तल, तत्कालीन महाप्रबंधक आर.सी. अग्रवाल और अब महाप्रबंधक अनिल सिंघल इसका फीता काट चुके हैं। केंद्रीय रेलवे अस्पताल के लिए विभिन्न स्तर पर कार्य कर रहे ठेकेदारों ने बताया कि इस भवन को पूरी तरह तैयार करने में अभी लगभग सालभर और लगेगा। सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए अस्पताल चलाने के लिए निजी क्षेत्र को सौंपने का विचार कर रहा है कि अस्पताल रेलवे के होंगे और संचालन निजी क्षेत्र करेगा। रेलवे कर्मचारियों को सुविधा मुफ्त होगी, जबकि निजी लोगों का भी इलाज हो सकेगा। तीन तल के इस अस्पताल का प्रथम तल भी आधा-अधूरा ही तैयार हुआ है। स्वागत काउंटर पर बिजली के तार खुले पड़े हैं। कुछ कमरों में तैयारी हो गई है लेकिन पाइप और तार डालने का कार्य जारी है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य चिकित्सा निदेशक ए.के. सेंगर का कहना है कि केंद्रीय अस्पताल अभी तक चिकित्सा विभाग के पास नहीं आया है। यह अभी मंडल स्तर पर ही है। इंजीनियरिंग इस पर काम कर रहा है। ऐसे में सेवाएं शुरू करने में समय लगेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन का दावा है कि केंद्रीय अस्पताल सेवा के लिए तैयार है। दो डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं, 4 ओटी बनाए गए हैं। मॉड्यूलर ओटी भी है। हार्ट का आपरेशन भी बेहतर तरीके से किया जा सकता है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन का कहना है कि कर्मचारियों के लिए उन्नत किस्म की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें सुविधाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी। कैजुअल्टी दो-तीन दिन में शुरू कर दी जाएगी। सप्ताहभर में वार्ड आरंभ कर दिया जाएगा। डायलिसिस, हार्ट स्पेशलाइजेशन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। सेवा शुरू करने के लिए अस्पताल हैंड ओवर कर दिया गया है।

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-railway hospital still not completed Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: railway, hospital, completed, jaipur, news of jaipur, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved