जयपुर। उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार कोहरे के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेलगाडिय़ां एक से 12 घंटे की देरी से पहूंची या चल रहीं हैं। [@ Punjab election 2017- जूता किसी के लिए अभिशाप, किसी के लिए वरदान]
ये गाडिय़ा चन रही है देरी से
12307 हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर, 12981 दिल्ली सराय-उदयपुर, 12403 इलाहाबाद-जयपुर, 13007 हावड़ा- श्रीगंगानगर, 12987 सियालदाह- अजमेर, 14659 दिल्ली- जैसलमेर, 19612 अमृतसर-अजमेर, 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर, 14661 जोधपुर-बाड़मेर, 18473 पुरी-जोधपुर, 12181 जबलपुर-अजमेर, 14311 बरेली-भुज, 14865 वाराणसी-जोधपुर, 19665 खजुराहो-उदयपुर और 12396 अजमेर-राजेन्द्रनगर रेलगाडिय़ां देरी से चल रही हैं। रेल यात्री, यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट trainenquiry.com
पर गाड़ी की वर्तमान स्थिति जांच सकते हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope