जयपुर। उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि कोहरे के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रैस के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा 12307 हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर, 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर, 12981 दिल्ली सराय-उदयपुर, 12403 इलाहाबाद-जयपुर, 12555 गोरखपुर-हिसार, 13007 हावड़ा- श्रीगंगानगर, 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद, 12485 नान्देड़-श्रीगंगानगर, 14863 वाराणसी- जोधपुर, 14759 दिल्ली-जैसलमेर, 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर, 12987 सियालदाह- अजमेर रेलगाडिय़ां देरी से चल रही हैं। रेल यात्री, यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट trainenquiry.com
पर गाड़ी की वर्तमान स्थिति जांच सकते हैं।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताई सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope