हाथरस। कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर परिवर्तन यात्रा के समापन की तैयारी का जायजा लेने आए दिल्ली से बीजेपी सांसद व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी रमेश चन्द विधूड़ी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड और हैलीकाप्टर घोटालों में राहुल गांधी के परिवार का नाम भी आने वाला है और वह जेल जाने वाले है उन्होंने राहुल गांधी को फ्यूज बल्व बताते हुए कहा कि वह नोटबन्दी के बाद पंजाब के चण्डीगढ़ के नगर निगम के चुनावों में भाजपा की जीत के हुए असर से बौखलाए हुए हैं। जबकि वह 2013 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नकारी हुई बात को अपने भाषणों में ला कर भूचाल लाने की बात करते है। इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में परिवर्तन निश्चित है, नींव खुद चुकी है इस पर विकास की मजबूत दीवार लगनी बाकी है ।[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope