जौनपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि नोटबंदी का फैसला कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 99 फीसदी भारतीयों के रगों से खून खींच लिया।
उत्तर प्रदेश में यहां एक रैली में राहुल ने लोगों को मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने से रोकते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं और
हमें किसी के लिए भी मुर्दाबाद शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
उन्होंने
कहा कि देश से भ्रष्टाचार व काला धन को खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार
के किसी भी कदम का समर्थन करेगा, लेकिन नोटबंदी न तो भ्रष्टाचार और न ही
काले धन के खिलाफ है। उन्होंने कहा, हम भ्रष्टाचार को भारत से
उखाड़ फेंकना चाहते हैं। यदि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई फैसला लेगी, तो
हम उसका 100 फीसदी समर्थन करेंगे।
राहुल ने कहा कि काला धन 99 प्रतिशत लोगों के पास है। पीएम अमीरों के साथ घूमते हैं। देश का 60 प्रतिशत पैसा देश के 1 प्रतिशत के लोगों को दिया गया। मोदी जी ने अमीरों का कर्जा माफ किया। नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है। केवल गरीबों पर आघात है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सारा कैश काला धन नहीं है। 94 प्रतिशत काला धन जमीन, सोना और विदेश में है। वहीं सरकार के पास स्विस अकाउंट वालों के नाम हैं। स्विस सरकार ने मोदी सरकार को लिस्ट दी है।
सीबीआई छापे पर बोले कार्ति चिदंबरम, गिनती भूल गया हूं, याद नहीं कितनी बार पड़ चुकी है रेड
राजनाथ सिंह ने किया भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और INS उदयगिरी का शुभारंभ, देखें तस्वीरें
एआईएमपीएलबी ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा की, कहा कोई 'शिवलिंग' नहीं मिला
Daily Horoscope