मथुरा। यूपी के चुनावी समर में राहुल गांधी सोमवार को मथुरा जिले में
हुंकार रहे थे। उन्होंने मथुरा के मांट में प्रत्याशी के समर्थन में सभा
में कहा,अगर हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं को ढूंढ-ढूंढकर रोजगार देंगे।
उन्होंने कहा, युवाओं के लिए अलग घोषणापत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा,मोदी सरकार 1 लाख
10 हजार करोड धनवानों की जगह युवाओं को दे देती तो वे अपनी फैक्ट्री लगा
लेते।
राहुल बोले,मैंने अखिलेश से कहा है कि क्यों न युवाओं के लिए हाई क्वालिटी
का कोचिंग सेंटर यूपी में खोलें। उन्होंने कहा,युवाओं का अलग मैनिफेस्टो
होना चाहिए। हिंदुस्तान की सरकार ने एक लाख 10 हजार करोड रूपए 50 धनी
परिवारों को बांट दिए। यही पैसे युवाओं को लोन दे देते तो वो अपनी फैक्ट्री
लगा लेते। लेकिन मोदी ने नहीं किया। हमारी सरकार आई तो युवाओं को
ढूंढ-ढूंढकर लाएंगे। उन्हें रोजगार देंगे।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope