भीलवाड़ा। जिले में अच्छी बारिश और बांध भर जाने से एक दशक बाद इस बार रबी की फसल में बम्पर पैदावार की उम्मीद जगी है। यदी प्रकृति ने साथ दिया तो काश्तकारों के खेत-खलिहान सोना उगलगें और उनके भंडार अनाज से भर जाएंगे। जिले में अब तक करीब 70 फीसदी से अधिक बुवाई हो गयी है।
अच्छी बारिश व मेजा बांध के साथ ही अन्य बांधों में भरपूर पानी होने से किसानों ने फसलों की अच्छी बुवाई की है। जिसमें सबसे ज्यादा गेहूं,जौ,चना,मसूर, सरसों व तारमीरा सहित कई फसलें हैं। नहरों से पानी पहुंचने के कारण कई बरसों से बिना बोये खेतों में फसलें लगायी गयी है। किसान अभी भी बुवाई कर रहे है। जिससे यह आंकडा ओर बढ सकता है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope