बिलासपुर। सदर थाना के अर्तगत आने वाले गांव रानी कोटला में हुई सदिन्ध हालत में हुई मौत से लेागों में हडकंप मचा हुआ है। राम लाल पुत्र परसराम की मृत्यु के संदर्भ में गांव के लोगों ने उपायुक्त बिलासपुर व एसपी बिलासपुर से मांग की है कि इस मौत की गुत्थी को तुरंत सुलझाया जाए कि यह मौत अचानक गिरने से हुई है या फिर इसके पीछे कोई षड्यंत्र है। इस बारे में बिलासपुर में एडवोकेट भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल उपायुक्त से मिला जिसमें रानी कोटला गांव के 100 लोगों से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए भगत सिंह वर्मा ने बताया कि रामलाल का किसी ने कत्ल किया है और बाद में उनके शव को उनके ही घर से कोई पांच 100 मीटर की दूरी पर सड़े के किनारे फैंक दिया था।
वर्मा ने कहा कि मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है। वर्मा ने इस मामले की उपायुक्त और एसपी से गहन जांच करवाए जाने की मांग की है ताकि गुनाहगार सलाखों के पीछे हों। उन्होंने कहा कि यह सारी जांच एसपी की निगरानी में होनी चाहिए। इस शिष्टमंडल में पंचायत के उप प्रधान राज कुमार, पूर्व जिला पार्षद बसंत राम संधु, एडवोकेट प्रवेश चंदेल, वार्ड मैंबर श्यामलाल मोहिंद्र ठाकुर, लता कुमारी, सुरेंद्र, अशोक कुमार, रतनलाल, कांशी राम, छोटा राम, राज कुमार, गरीबदास, रामदास, रोशन लाल, सुखदेई, हर देई व जानकी देवी भी उपस्थित थे। वर्मा ने बताया कि इस मामले में एएसपी बिलासपुर ने डीएसपी हैडक्वाटर को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है और आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope