शिमला। शिमला के जुब्बल में नाले में एक शव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने व्यक्ति को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस को राहगीरों के माध्यम से सूचना मिली कि राउंली ग्राम पंचायत के पास राथल नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गयी थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जीत राम मेहता पुत्र भीम सिंह निवासी जुब्बल उम्र 56 वर्ष के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क भी किया। परिजनों ने बताया कि मृतक पीडब्लयूडी विभाग में चौकीदार था और शरीर से अपाहिज था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात पगडंडी से पैर फिसलने से वह नाले मंे गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। [@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope