गाजियाबाद। करंट लगने से एक मजदूर की मौत मामले में परिजनों ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर शव रख कर सड़क पर जाम लगा दिया। काफी मशकत के बाद पुलिस ने शव को हटाया। इस दौरान परिजनों और पुलिस की झड़प भी हुई। [# ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
दरहसल कल दो मजूदरों को करंट लग गया था, जिसके बाद दोनों मजूदरों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इसमें आज एक मजदूर नीरजा की मौत हो गई व दूसरा मजूदर रामभूल अभी गंभीर हालत में हैं।
दोनों मजूदर बिल्डर के यहाँ पर काम कर रहे थे और करंट लगने के बाद बिल्डर ने दोनों को उपचार के लिए निजी अपताल में भर्ती करा दिया। इसके बाद वे फरार हो गये। परिजनों का आरोप है कि बिल्डरों ने इलाज सही से नहीं कराया,जिस वजह से ही मजूदर की मौत हो गई।
आज परिजनों ने शव को रखा कर हंगामा किया, साथ ही बिल्डर पर मुकदमा दर्ज कर उसको पकड़ने की मांग की। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने शव को जबरन अस्पताल से निकाल कर सडक पर रख दिया था। उनको समझा दिया गया है और क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope