• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

चुनाव के दौरान गुंडा तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए

हाथरस। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त करने के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने जिले में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए निर्वाचन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को हिदायत दी है। पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन के दौरान हिस्ट्रीशीटर और गुण्डा तत्वों को जिले की सीमा के बाहर या जेल भिजवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंधं में थाना प्रभारियों को कडे निर्देश दिये हैं।

कलक्ट्रेट में शांति एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में आहुत एक अहम बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्वाचन के दौरान धारा-144 तथा आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।

श्री अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों में वल्नरेबिल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों को चिन्हित करने, कम्यूनिकेशन प्लान, बूथ इलैक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतदेय स्थलों पर बूथ अवेयरनेस कमेटी की तैनाती तथा आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग के लिये संवेदनशील मतदेय स्थलों को चिन्हित करने के लिये सभी एसडीएम को निर्देश दिये। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार जिले में सभी 1187 मतदेय स्थलों के बाहर निर्धारित प्रारूप और रंग में मतदान केन्द्र का नाम, मतदेय स्थल की संख्या, रिटर्निग आफीसर, सहायक रिटर्निग आफीसर, बीएलओ का नाम,पदनाम और उनका मोबाईल नंबर तथा मतदेय स्थल से संबंधित महिला एवं पुरूष मतदाताओं की संख्या पेन्ट कराने के लिये सभी एसडीएम को हिदायत दी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी 17 जनवरी मुगलवार से कलक्टेªट मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के दृष्टिगत आवश्यक बैरीकेटिंग, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा बन्दोबस्त आदि सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार ही नामांकन हेतु प्रत्याशियों और उनके प्रत्याशियों के कलक्टेªट परिसर में प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

[@ प्रदेश में 4.48 लाख बेरोजगार पंजीकृत]

यह भी पढ़े

Web Title-Punk elements to be monitored closely during elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punk elements, monitored, closely, during elections, up news, election news, up election news up election2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hathras news, hathras news in hindi, real time hathras city news, real time news, hathras news khas khabar, hathras news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved