फतेहाबाद। टोहाना विधानसभा मे आज रोहतक के सांसद
एक प्राईवेट स्कूल के कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए पहुचें, जहां पर पंजाबी
समुदाय ने उन्हें काले झंडे दिखाए। दीपेंद्र हुड्डा के
टोहाना मे एंट्री करते ही पंजाबी समुदाय के लोगो ने सडक पर खडे होकर
दीपेंद्र हुड्डा को काले झंडे दिखाए। उनके खिलाफ नारेबाजी की।
पंजाबी
समुदाय के लोग बीती 17 अक्तूबर को गांव बामल की एक जनसभा मे सीएम खट्टर के
खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज थे। दीपेंद्र हुड्डा की ओर से इस जनसभा
मे सीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद मामला काफी
सुर्खियों मे रहा था जिसके बाद आज उसी रोष स्वरूप पंजाबी समाज के लोगो ने
दीपेंद्र को काले झंडे दिखाए। गौरतलब है कि इससे पहले जाट आंदोलन के बाद
रतिया पहुचें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को भी पंजाबी समुदाय के रोष का सामना
करना पडा था और उनका स्वागत लोगो की ओर से काले झंडो से किया गया था।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
Daily Horoscope