चंडीगढ़। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (बीकेएमयू) के प्रधान सुरेश कोथ ने कहा कि एक ओर जहां पंजाब के किसान नेता हरियाणा से भाईचारे की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर वे हरियाणा के हिस्से का पानी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यह मुद्दा हरियाणा के किसानों की इज्जत का बन गया है और हम अपना हक नहीं छोड़ेंगे।
कोथ ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी अभी तक नहीं मिला है। पंजाब के किसान नेता अपनी सरकार से पानी के समझौते को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब के नेताओं की इस मांग पर गहरी नाराजगी जताई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन (बीकेएमयू) ने आगामी समय में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस संबंध में विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए किसानों को इस प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया गया है।
खरीफ की फसलों पर बोनस की सराहनाः
हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ की फसलों पर ₹2000 प्रति एकड़ बोनस देने की घोषणा का स्वागत करते हुए सुरेश कोथ ने इसे एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम की मार झेल रहे किसानों को इस बोनस से कुछ राहत मिलेगी। इस मौके पर यूनियन के जिला प्रधान होशियार सिंह जताई, राज्य कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप धनाना और प्रदेश प्रवक्ता राकेश आर्य सहित अन्य महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope