अमृतसर। कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए दस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरजीत सिंह औजला को प्रत्याशी घोषित किया है। उनका मुकाबला भाजपा के राजिन्दर सिंह छीना से होगा। इस सीट से कांग्रेस के केप्टन अमरिन्दर सिंह विजयी हुए थे। उन्होंने पिछले दिनों एसवाईएल मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में सुजानपुर से अमितसिंह मंटो, अमृतसर उत्तर से सुनील दत्त, शहकोट से हरदेव सिंह लड्डी, जालंधर पश्चिम से सुशील कुमार (रिंकू), जालंधर उत्तर से राजकुमार गुप्ता, गृहशंकर से लवकुमार गोल्डी, रुपनगर से बीरेन्दर ढिल्लो, शहनवाल से सतविंदर कौर बिट्टी, जागरौन से गीजाराम, भादौर से जोगिन्दर पंजिग्रेन है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope