पटियाला। पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह जहां राज्यभर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है, वहीं अब उनकी पटियाला सीट पर
चुनाव प्रचार करने के लिए फ़िल्मी कलाकारों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी
कड़ी में शुक्रवार को पंजाबी फ़िल्मों के हास्य कलाकार राणाजंगबहादुर ने कांग्रेस की
रैलियों में कमान सम्भाली।
[@ आज भी पंक्चर लगा रहे हैं देवमान के पिता, चाहते है बेटा विधायक बने]
इस मौके पर फ़िल्मी कलाकार राणा जंग बहादुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
वह कैप्टन अमरिंदर के लिए वोट माँग रहे है। वे पटियाला के है और पटियाला
की बेहतरी लिए वह पंजाब में अब बदलाव की ज़रूरत है।
इस मौके पर महारानी परनीत कौर ने कहा कि राणा जंग बहादुर एक वर्कर के
तौर पर काम कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी कलाकार आ सकते हैं। इस मौके
पर उन्होंने आप पर भी हमला बोला।
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope