गुरदासपुर। आज से पंजाब में कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज
से कांग्रेस लाओ पंजाब बचाओ यात्रा की शुरूआत पंजाब कांग्रेस एक्सप्रेस (
मिनी बस )में शुरू की गयी है। कांग्रेस नेता इस बस में सवार होकर मीटिंग कर रहे हैं। नुकड़
मीटिंग भी की जा रही है।
जिला गुरदासपुर में आज
कांग्रस पार्टी की तरफ से अपनी प्रचार बस की शुरूआत की । प्रचार के लिए विधान सभा
हल्का कादियां को चुना गया था। बस में सवार हुए राज्य
सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा , विधयक अशवनी सेखड़ी और फतेहजंग सिंह बाजवा।
वहीँ पंजाब प्रदेश कांग्रस कमेटी के जनरल सैक्टरी फतेहजंग सिंह बाजवा
का कहना था की अकाली दल की तरफ से जो प्रचार वैन चलाई गयी थी वह सरकारी शो
है और वह अपनी नीतिओ को दिखने के लिए धार्मिक फिल्म चार साहिबजादे का
सहारा ले रहे है लेकिन उनकी तरफ से ऐसा कुछ नहीं है उनका मकसद है की लोगो
को कांग्रेस पार्टी की नीतिओ के बारे में जानकारी दी जाये। वहीँ प्रताप
सिंह बाजवा ने दावा किया की उनकी पार्टी 2017 में पंजाब में चुनाव जीतेगी
और वह राहुल गाँधी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए एक नीव पत्थर होगा।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope