नूहं। देर से ही सही मनोहर सरकार नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर मेहरबान हो गई। सीएम मनोहरलाल ने पुन्हाना खंड को उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा तो करीब डेढ साल पहले की थी। लेकिन अब उसे सरकार ने पूरी तरह अमलीजामा पहना कर इलाके के लोगों को नए साल से पहले ही पुन्हाना उपमंडल का नया तोहफा दे दिया है। फिरोजपुर झिरका के एसडीएम अनीस यादव को पुन्हाना उपमंडल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जैसे की यह खबर पुन्हाना के लोगों के लेकर विधायक रहीश खान को पता चली तो उनकी खुशी का ठिकाना नही है। सभी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। विधायक रहीश खान के मुताबिक पुन्हाना बीसरू रोड़ पर आईटीआई के समीप 6 एकड जमीन में सभी सुविधाओं से लैस मिनी सचिवालय बनाने के लिए राशि भी सरकार से मंजूर हो चुकी है। आपकों बता दें की पुन्हाना विधानसभा पलवल जिले के होडल तथा उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के साथ साथ राजस्थान के भरतपुर जिले से सटा हुआ है। पुन्हाना खंड के लोगो को अब से पहले तकरीनब पचास किलोमीटर दूर फिरोजुपर झिरका उपमंडल में काम के लिए जाना पडता था। इससे समय के साथ साथ धन की बर्बादी होती थी। पुन्हाना इलाके के लोग लंबे समय से उपमंडल की मांग कर रहे थे। भरोसा तो कांग्रेस सरकार के समय भी मिला लेकिन लोगों का दिल मनोहर सरकार उपमंडल बनाकर जितने में कामयाब रही।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3अप्रैल तक बढ़ाई गई
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope