बाड़मेर। गुरूद्वारा रोड स्थित पूज्य भगवान झुलेलाल मंदिर में सोमवार को पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत की नवगठित कार्यकारिणी ने शपथ ली। इस मौके पर हुए समारोह में चुनाव अधिकारी टीकमदास सुखपाल ने अध्यक्ष पद पर मिरचूमल कृपलानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद गंगाणी, उपाध्यक्ष श्यामूमल होतचंदानी, सचिव घनश्याम बख्ताणी, उप सचिव नरेन्द्र कुमार (सोनू) खेमाणी और कोषाध्यक्ष रेलूमल गंगाणी ने भी शपथ ली। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार राजवानी, कमलेश लालवानी, मोहनदास राजवानी, भूरोमल खिंयाणी, मनोज खूबचंदाणी, गिरधारीमल मोतियानी, कोडूल सांवलानी, टीकमदास कृपलानी, बाबूलाल लालवानी, नरेन्द्र सायाणी, हेमन्त मेठवाणी, हुन्दलदास मेंघाणी, शंकरदास खोसाणी, निहालचंद मेघाणी, रामचंद वृजाणी, बूलचंद कटारी, सुरेश कुमार माराज और ललित नाजवाणी ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी की ओर से शीतलदास जीवनाणी, गुलाबचंद खूबचंदानी और अशोक कुमार तनसुखाणी को संरक्षक मनोनीत किया गया। वहीं भगवानदास आसवानी को प्रवक्ता एवं रवि सेवकाणी को सह प्रवक्ता बनाया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope