टोंक। विधायक अजीत सिंह मेहता ने कांग्रेस की पैदल मार्च रैली को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने पहले ही कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है और शहरी निकायों से जीतकर आए कांग्रेसी पार्षदों का भी पार्टी से मोहभंग हो चुका है। इन पार्षदों ने शहरी विकास के लिए पूरी तरह भाजपा का साथ दिया है और भाजपा शासित बोर्ड के साथ मिलकर सीएम राजे के स्वच्छ एवं सुंदर शहर के विकास के संकल्प को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी। पिछले तीन साल के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि इस दौरान गांव गांव पक्की सड़कों का जाल बिछा है तो शहरों में भी सीवरेज सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी सुविधाएं मिली है। उन्होंने कंाग्रेस के पैदल मार्च को असफल बताया और इसे लोककल्याणकारी भाजपा सरकार को बदनाम करने का राजनैतिक हथकंडा बताया।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे, 7 को बचाया...देखें तस्वीरें
दुर्लभ बीमारियों के लिए दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क से छूट
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope