टोंक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक की कार्यकारी अध्यक्ष हिमांकिनी गौड ने कहा हैं कि आमजन तक सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे । उन्होंने कहा कि सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रखी हैं लेकिन जागरूकता के अभाव में लाभ नहीं मिल पा रहा जिसको ध्यान में रखते हुए ही विधिक सेवा सप्ताह के तहत आम व्यक्ति को उसके अधिकार एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक की कार्यकारी अध्यक्ष हिमांकिनी गौड शुक्रवार को वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र, अदालत परिसर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिले में 6 से 11 नवम्बर तक आयोजित विधिक सेवा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रही थी। इस सप्ताह के दौरान जिले में कुल 47 विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर 5700 लाभांवित किया गया।
समापन समारोह में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं में कार्य करने वाले उत्कृष्ट पैनल लॉयर्स एवं पेरा लीगल वोलेंटियर को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टोंक शालिनी गोयल, न्यायिक मजिस्ट्रेट टोंक मनीष कुमार जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी. जांगिड, उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी, उप पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी, गौरीशंकर मीणा सहा. निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोंक, शगुफ्ता खान कार्यवाहक, सीडीपीओं, जिला बार एसोसियेशन उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं सचिव रामावतार सोनी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के व.लि. रामेश्वर प्रसाद पारीक, सरफराज नवाज एवं पवन शर्मा क.लि. आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope