जयपुर । नई तकनीकों के माध्यम से प्रदेश के किसानों की उन्नति के लिए आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट, 2016 में अन्नदाता को उन्नति के साहित्य ने खूब लुभाया। पुरुष-महिला काश्तकारों को उत्साहित होकर ”नई मंजिल की ओर”, ”प्रगति का परचम” जैसे साहित्यक फोल्डर लेकर पढ़ते हुए देखा गया। वहीं युवाओं में बजट घोषणाओं से सम्बन्धी साहित्य के प्रति विशेष आकर्षण के देखा गया। सीतापुरा स्थिति जयपुर एक्जीबीशन एण्ड कन्वेशन सेन्टर परिसर में चल रहे ’’ग्राम’’ मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से लगाई गई साहित्य वितरण स्टॉल से पिछले तीन दिनों में लगभग पैसठ हजार साहित्यिक प्रतियां किसानों ने प्राप्त कर चाव से पढ़ी। बजट घोषणा के प्रकाशन सहित कई योजनाओं के ब्रोशर, फोल्डर, पुस्तिकाएं विभाग की साहित्य वितरण स्टॉल पर रखी गई जिसे किसानों ने कौतुहल और उत्साह के साथ प्राप्त किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका ”राजस्थान सुजस” एवं ”अन्नदाता की उन्नति” फोल्डर सहित प्रचार साहित्य मिलते ही किसानों को लालयित होकर पढ़ते हुए देखा गया साथ ही उनके चेहरों पर एक खुशी का अहसास भी देखा गया।
यह भी पढ़े :व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलने पहुंचे ट्रंप, बदले सुर
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope