कानपुर। पांच बार विधायक, एक बार सांसद मुझे जनता ने चुनकर भेजा। मैं गरीबों की बात उठाता हूं, इनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ा होता हूं। विरोधी दल के नेता इसी के चलते बाहुबली और डॉन जैसे नाम से पुकारते हैं। हां अगर गरीबों की लड़ाई के लिए मुझे ऐसे नाम से पुकारा जाता है तो मैं अपने को गर्व महसूस करता हूं। यह बात गुरूवार को कानपुर आए सपा नेता अतीक अहमद ने बाबूपुरवा में जन सभा के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही। कैंट विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार अतीक अहमद अपने लाव लश्कर के साथ कानपुर आए। सपाईयों ने अतीक अहमद का पहले रामादेवी चौराहे से लेकर बाबूपुरवा तक कई जगहों पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अतीक ने कहा कि बाहुबलियों को हमारे यहां ईश्वर के रूप में पुकारा जाता है। बाहुबलियों ने गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए आवाज उठाते और लड़ते रहे हैं। कानपुर की गरीब जनता पर जब भी कोई आफत आएगी, उनका यह बाहुबली भाई चौबीसों घंटे हिफाजत करता रहेगा। किसान, गरीब के घर पैदा हुआ था, मुफलिसी क्या होती है वह मैने अपनी आंखों से देखी है। इसके खिलाफ तब आवाज उठाई तो रईसों ने मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए, जो घटने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope