उदयपुर। कॉमर्स महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को बर्थ-डे सेलिब्रेट करने के दौरान केक काटने और आतिशबाजी के बारे में टोकने पर प्रोफेसर्स और छात्रों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों ने प्रोफेसर के साथ गाली-गलौज कर दी। इस पर प्रोफेसर ने छात्र नेता को चांटा मार दिया। इससे छात्र आक्रोशित हो गए और कॉलेज में तोडफ़ोड़ कर कॉलेज का घेराव कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची भूपालपुरा सहित अन्य थानों की पुलिस ने छात्रों को रोका और समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने।
प्रदर्शनकारी छात्र डीन व अन्य के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े रहे तो सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ डीएन के समर्थन में खड़े नजर आए। मामला बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दी।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope