नोएडा। हाईटेक सिटी नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अपने घर का सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे परेशान होकर बायर्स ने आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ उनके प्रोजेक्ट के ऑफिस में घुस कर शनिवार को प्रदर्शन किया। बायर्स ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2010 में फ्लेट बुक किया था । वे 95 % पेमेंट भी दे चुके है,
लेकिन बिल्डर हर बार कोई न कोई बहाना कर टाल देता है।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
फ्लेट बुक कराने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर ने वर्ष 2013 में पजेशन देने की बात कही थी, लेकिन हर बार बिल्डर टालता रहा है।
प्रदर्शन करने वाले बायर्स का कहना है की बिल्डर के दुवारा किये जा रहे कार्य को देखकर लगता है कि अभी एक वर्ष और बिल्डर उन्हें पजेशन नहीं देगा। बिल्डर के दुबारा किए जा रहे बहानों के चलते वो सड़क पर आ गए हैं, क्योंकि एक तरफ बिल्डर को समय पर फ्लेट की क़िस्त दी गई और दूसरी तरफ किराये पर रहने को मजबूर हैं।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope