बाड़मेर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन दिसंबर में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। इसमें देशभर से जांगिड़ समाज के युवा शरीक होंगे। सम्मेलन में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की जाएगी। संघ के संभाग प्रभारी जीत जांगिड़ सिवाणा ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से जांगिड़ पंचायत भवन में युवा प्रचंड प्रांतीय युवा शक्ति संगम आयोजित होगा। जिसमें समाज के नवचयनित आरएएस, नवचयनित राजकीय कर्मचारियों तथा विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके समाज का नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्रों का भी बहुमान किया जाएगा। सम्मेलन में संघ के मुख्य सलाहकार मनोहर सुथार, संस्थापक इंजि. ललित सुथार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश लेखराव सहित देशभर से बड़ी संख्या में समाज के युवा भाग लेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला संयोजक कन्हैयालाल जांगिड़ व जिलाध्यक्ष खैराज जांगिड़ के निर्देशन में जिला व सभी तहसील टीमों के कार्यकर्ता जोर शोर से जुटे हुए हैं।
अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope