भरतपुर। हलैना के पास सरसैना गांव में आयोजित भजन संध्या में श्रोताओं ने देर रात तक भक्ति रस का आनंद लिया। श्रीहनुमान सेवा मंडल तथा गांव के लोगों की ओर से अनगडिय़ा हनुमान मन्दिर पर वनखंडी आश्रम हलैना के सन्त रविनाथदास तथा देवनारायण मन्दिर के सन्त गिरवरदास के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा नई दिल्ली, सीकर, अलवर, भरतपुर, मथुरा व अलीगढ़ के गायक- गायिकाओं ने भजन सुना कर श्रोताओं का मन मोह लिया। अलवर एवं अलीगढ़ के नृत्यकार और कलाकरों ने ब्रज, मयूर, कालबेलिया आदि नृत्यों से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। मथुरा के गायक दल ने अनगडिय़ा बाबा के सजा है दरबार, चलो बुलावा आया है, बाबा ने बुलाया आदि भजन सुना कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सन्त रविनाथदास एवं सन्त गिरवरदास का सम्मान भी किया गया।
यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार
यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मैं किसी का गुलाम नहीं'
Daily Horoscope