बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को गुड़ामालानी पंचायत समिति की छोटू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को पुलिस जाब्ते के साथ अवैध पेयजल कनेक्शन हटवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय में ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न विभागों की ओर से मौके पर कई समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
आमजन से जागरूक होकर सरकारी योजनाओ से लाभांवित होने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने पुलिस विभाग से संबंधित आमजन की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल में ग्रामीनों ने बिजली, पानी और सडक़ मार्ग से संबंधित समस्याएं रखी। जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े :कई बैंकों में नहीं पहुंची स्याही, जहां पहुंची वहां भीड़ कम
यह भी पढ़े :मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश देंगे ये उपहार
पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर जाएंगे
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
तटरक्षक बल ने 78 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया, दो ट्रॉलर किए जब्त, दोनों देशों में तनाव बढ़ने की आशंका
Daily Horoscope