राजसमन्द। जिला कलेक्टर अर्चना सिंह ने शुक्रवार को जिले के बागोल का दौरा किया और अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित किया। जिला कलक्टर का सीधा संवाद ग्रामीणों के संवाद किया। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को उनके लाभ की तमाम सरकारी योजनाओं पर विस्तार से बताया। जिला कलक्टर के समक्ष कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर अर्जी दी। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों से इस बारे में चर्चा की और निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समाधान किया जाए। रास्ते के विवाद का एक मामला सामने आने पर जिला कलेक्टर ने राजस्व रिकॉर्ड की जांच की और ग्रामीणों के समक्ष ही वस्तुस्थिति जानी। इस मामले पर जिला कलेक्टर ने न्याय संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने वन विभाग को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के प्रति गंभीर रहे। [@ गर्ल्स के उत्साह, उमंग और उत्सव में खिली दिल की धडक़न] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
ओ.डी.एफ. बनाने पर दिया जोर
जिला कलेक्टर अर्चना सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की गतिविधियों पर जोर दिया और ग्राम पंचायत से कहा कि जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल करें ताकि ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा सके। शौचालय निर्माण में उन्होंने उचित तकनीक, गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसके लिए व्यापक लोक जागरण पर बल दिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सरपंच हिम्मतसिंह चुण्डावत , पटवारी एवं ग्राम सचिव प्रमोद दशोरा ने ग्राम पंचायत क्षेत्राीय गतिविधियों व शिविर उपलब्धियों के बारे में बताया।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope