रोहतक। जिले के कई गांवों के ग्रामीण और सरकारी राशन डिपो होल्डर्स जिला लघु सचिवालय में इलक्ट्रोनिक राशन वितरण मशीन सही तरह से काम नहीं करने से राशन नहीं मिलने में समस्या को लेकर जिला खाद्य एवं सप्लाई अधिकारी से मिलने के पहुंचे । राशन डिपो होल्डर्स ने बताया कि इलक्ट्रोनिक राशन वितरण मशीन सही तरह से काम नहीं कर रही उसमे रेंज और अंगूठे के निशान का मिलान नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से एक महीने से राशन वितरित नहीं हो रहा है। राशन कार्ड धारकों ने भी बताया कि राशन डिपो से मशीन सही नहीं चलने से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। वहीं जिला खाद्य एवं सप्लाई अधिकारी ने बताया कि इलक्ट्रोनिक राशन वितरण मशीन में तकनीकि खराबी चल रही है जल्द ही यह तकनीकी खराबी दूर कर ली की जायगी।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा
देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर
राजस्थान से वसुंधरा और मध्यप्रदेश से शिवराज को पीछे धकलने की क्या रणनीति है, यहां पढ़ें
'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
अपराधी चला रहे दिल्ली की सरकार, हर घोटाले के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : मनोज तिवारी
Daily Horoscope