बाड़मेर। जिले के गरल की प्रियंका चौधरी ने बाड़मेर को स्कूल गेम्स में पहला गोल्ड दिलाया है। जिला जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि नालगोड़ा तेलगांना में चल रही जूडो प्रतियोगिता में अंडर 14 में 44 किलो भारवर्ग में प्रियंका ने बुधवार सुबह से देश के समस्त बड़े धुरधंर राज्यों की खिलाडिय़ों को पटकनी देते हुए अपने गांव, बाड़मेर, राजस्थान के लिए गोल्ड जीता। प्रियंका ने उतराखंड, गुजरात, पंजाब व हरियाणा की खिलाडिय़ों को हराकर गोल्ड अपने नाम किया। प्रियंका एक साधारण किसान परिवार से है। प्रियंका ने जूडो खेल कुश्ती के नेशनल प्लेयर और वर्तमान शारिरीक शिक्षक खींयाराम कुकणा के मार्गदर्शन में शुरू किया। प्रियंका ने अपनी जीत का श्रेय अपने चाचा खींयाराम कुकणा, खेमाराम कड़वासरा, सिद्धाराम मायला, भगराज मायला, जिला जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, राष्ट्र स्तर तक साथ देने वाले कोच भागीरथ सिंवल सहित अपने सह खिलाडिय़ों, पूर्व खिलाडिय़ों और सीनियर खिलाडिय़ों को दिया। राजस्थान जूडो संघ सचिव रेखाराम सियोल, बाड़मेर जिला जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, बाड़मेर में जूडो की नींव रखने वाले खेमाराम चौधरी, रमेश सियोल, जिला जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा व समस्त पदाधिकारियों व खेल से जूडे कोच ने जीत की बधाई दी है। [@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मैं किसी का गुलाम नहीं'
Daily Horoscope