पलवल। नेशनल हाइवे नंबर दो पर बघौला गांव के पास निर्मित किए जा रहे श्री सत्य सांई संजीवनी इन्टरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हॉर्ट केयर एण्ड रिसर्च में स्थापित श्री सत्य सांई बाबा की मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे 27 नवंबर को शाम सात बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए मूर्ति का अनावरण करेंगे। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी देते मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि श्री सत्य सांई हैल्थ एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से पलवल में बघौला गांव के पास श्री सत्य सांई संजीवनी इन्टरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हॉर्ट केयर एण्ड रिसर्च सेंटर स्थापित किया जा रहा है। श्री सत्य सांई हैल्थ एजूकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास ने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य के कई मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 27 नवंबर से श्री सत्य सांई संजीवनी इन्टरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हॉर्ट केयर एण्ड रिसर्च की ओपीडी सेवाएं भी प्रारंभ हो जाएंगी। इस सेन्टर की सेवाएं निशुल्क रहेंगी और यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope