• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री को ‘चौराहे पर चर्चा’ के लिए बुलाएगी आप, नोटबंदी के धोखे को करेंंगे उजागर

Prime Minister to discuss the Choupal, Notbandi exposing the deception to go on - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी के नाम पर आमजन से किए गए धोखे जनता के सम्मुख लाने के लिए आम आदमी पार्टी राजस्थान की ओर से सोमवार को चौपाल पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। चर्चा में जनता को हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया जाएगा। आम आदमी पार्टी के जयपुर संभाग प्रभारी उम्मेद सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर को देश में आर्थिक आपातकाल की घोषणा की थी । जिसक मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार, ब्लैक मनी, आंतकवाद एवं फर्जी करेंसी को रोकना था, जिस पर वे असफल रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़ी भावकुता से लोगों से 50 दिन मांगे थे और कहा था कि अगर इन दिनों में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो वे किसी भी चौराहे पर उनको खड़ा कर सकती है। प्रधानमंत्री को ये ही शब्द वापस याद दिलाने के लिए चौपाल चर्चा का आयोजन कर उनको चौराहे पर आने का आह्वान किया जाएगा। पार्टी ने नोटबंदी के चलते निम्र एवं मध्यम स्तर के उधोग धंधों के चौपट होने की बात भी कही।
वित्त मंत्री बने मोदी
आम आदमी पार्टी ने कहा कि देश के नाम संबोधन पर उन्होंने वित्त मंत्री के समान घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री आमजन को नोटबंदी में कितने पैसे जमा हुए , कितनी नई क रेंसी में खर्च हुए, उनके बारे में तो बताया ही नहीं ,जो भ्रष्टाचार की आशंका को बढ़ाता है। प्रधानमंत्री में आमजन की भावनाओंं पर पानी फेर दिया।
चाईनीज कंपनी का किया प्रमोशन
लीगल सेल के हैड पूनम चंद भंडारी ने कहा कि एक तरफ तो मोदी सरकार मेक इन इंडियां को प्रोत्साहन दे रही है, वहीं दूसरी ओर जनता को धोखा देकर चाईनीज कंपनी पेटीएम का नोटबंदी में प्रचार कर रही है। भाजपा के ये दोहरे मापदंड की राजनीति आमजन को गुमराह कर रही है। नोटबंदी करके उन्होंने आमजन के समय को लाईनों में व्यर्थ करवा दिया।
यहां होगी चौपाल पर चर्चा
आम आदमी पार्टी की चौपाल चर्चा ट्रासपोर्ट नगर और बरकत नगर में होगी। उसके बाद बड़े स्तर पर सिविल लाइन के चौराहे पर प्रधानमंत्री को चर्चा के लिए आह्वान किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश स्तर मेंं ब्लॉक एवं विधानसभा के अनुसार चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा।

[@ खास खबर Inside Story: सपा का एक विधायक ऐसा भी..]

यह भी पढ़े

Web Title-Prime Minister to discuss the Choupal, Notbandi exposing the deception to go on
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prime minister , discuss, choupal, notbandi, exposing, deception, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved