नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक्ट ईस्ट नीति के तहत अपने पहले वियतनाम दौरे से कई अहम संकेत दिए हैं। भारत ने शनिवार को वियतनाम के साथ गश्ती नौकाएं मुहैया कराने और रक्षा क्षेत्र के लिए 50 करोड़ डॉलर का ऋण जारी करने के करार पर हस्ताक्षर किया। यह स्पष्ट संकेत है कि भारत दक्षिण एशियाई भूराजनीतिक परिदृश्य में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है।
साथ ही भारत और वियतनाम ने कुल 12 करारों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें समुद्री गश्ती नौकाएं देने और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग का करार भी शामिल है। आपको बता दें कि मोदी पिछले 15 सालों में वियतनाम की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले शनिवार को हनोई स्थित राष्ट्रपति महल में मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मोदी शनिवार को हनोई के बौद्ध मठ कुआन सू पगोडा में गए और वहां बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope