अजमेर । राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह सोमवार को जिले केे दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान अल्पसख्यंक वर्ग को महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, भाषायी शिक्षण, मदरसों का आधुनिकीकरण, छात्रावृति, मौलाना आजाद फाउंडेशन, स्वरोजगार, आवास तथा साम्प्रदायिक सदभाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । इससे पहले उन्हीने जनसुनवाई की ।
सिंह ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव 5 जनवरी 2017 के अवसर पर विशेष कार्य करवाया जाएगा। इसके अन्तर्गत दशम गुरू के नांदेड प्रवास के समय तीर्थराज पुष्कर तथा दादूपीठ नरैना में रूकना हुआ था। नरैना में पीठाधीश के साथ धर्म एवं आध्यात्म पर विशेष वार्तालाप हुए थे। इन दो महापुरूषों के मिलन की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए नरैना में गुरूगोविंद सिंह पैनोरमा की स्थापना की जाएगी। इसके लिए भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा लगभग 1.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। पैनोरमा निर्माण के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का सहयोग लिया जाएगा। पैनोरमा में गुरू गोविंद सिंह की जीवनी, राजस्थान में प्रवास, साहित्य तथा तत्कालीन कला को स्थान दिया जाएगा।
Nirbhaya Gangrape Case : दोषी अक्षय को सताया मौत का डर! फांसी से बचने के लिए दी ये अजीब दलीलें
राज्यसभा में 2000 रुपए के नोट को बंद करने के सवाल पर ऐसा बोले मंत्री अनुराग ठाकुर
भारत ने नागरिकता संशोधन बिल पर USCIRF की टिप्पणी को बताया अनावश्यक और गलत
Daily Horoscope