करौली । भारतीय जनता पार्टी का जिलास्तरिय बूथ सम्मेलन सुन्दर पैलेस मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, वेयर हाउस के चैयरमैन जनार्दन सिह गहलोत व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भजन लाल शर्मा ने शिरकत की ।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को परनामी ने कहा की प्रदेश और केन्द्र मे जो सरकार है वो सब बुथ कार्यकर्ताओ के सहयोग से पार्टी का परचम लहराने मे कामयाबी मिली है । पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कालेधन पर अंकुश लगाया है, ऐसा साहसिक कार्य अगर कोई कर सकता है तो वो है। परनामी ने कांगेस पर तीखे प्रहार किये और कहा की 60 साल के इतिहास मे कांग्रेस ने देश को लूटा और भष्ट्राचार को बढ़ावा दिया वहीं हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक से देश का गौरव बढाया। वहीं कांगेस नेता सचिन पायलेट कहते है की 24 नवम्बर को नोट बन्दी के खिलाफ आकोश रैली निकालेंगे लेकिन मै बताना चाहूंगा की यह रैली नोट बंदी की नही इनके जमे भष्ट्राचार को लेकर मंची इनकी अफरा तफरी है । प्रधानमंत्री मोदी चाहते है की कालाधन समाप्त होगा तो देश मजबूत होगा ।
विदेशों मे सबसे ज्यादा मान सम्मान किसी को मिला है तो वो है नरेन्द्र मोदी। इस दौरान जनार्दन सिह गहलोत ने कहा कि करौली के विकास के लिये चम्बल पॉचना जगर परियोजना की मंजूरी दिलाने का भी प्रस्ताव रखा अन्त मे संगठन महामंत्री वी सतीश ने अलग अलग बैठक कर बूथ कार्यकर्ताओ से चर्चा की । मीडिया ने भ्रष्ट्राचार व कालेधन पर प्रश्न किया तो परनामी और वी सतीश ने किनारा कर लिया । इस अवसर पर विधायक राजकुमारी जाटव प्रधान इंदू देवी, जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन हेमेंद्र वशिष्ठ ने किया।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
लैंड फॉर जॉब मामला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से CBI दफ्तर में पूछताछ शुरू
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope