नवांशहर। पंजाब सरकार की ओर से 48 घंटों में फसल की अदायगी की घोषणा हवा हवाई होती नजर आ रही है। 20 अक्टूबर से पंजाब सरकार की पंजाब एग्रो एजेंसी की ओर से किसानों की धान की फसल की खरीद आढ़तियों से कर ली गई। लेकिन भुगतान के नाम पर एजेंसी अब तक चुप बैठी है। आढ़तियों ने बताया कि उपरोक्त एजेंसी की ओर से 20 अक्टूबर तक 77 हजार टन धान खरीद की गई है और भुगतान मात्र 3,880 टन धान खरीद का ही भेजा गया। इससे न सिर्फ आढ़ती परेशान हैं। बल्कि किसानों के साथ-साथ मंडी में काम करने वाले मजदूर भी परेशान हैं। किसानों ने कहा कि सरकार की ओर से फसल आने से पहले इस बात को यकीन के साथ कहा था कि किसान मंडी में फसल लेकर आएं तो फसल की खरीद के 48 घंटे के अंदर-अंदर अदायगी कर दी जाएगी। 15 दिन बीत जाने के बाद भी मंडी में आढ़तियों से पेमेंट नहीं मिल रही। आढ़तियों ने कहा कि सरकार से पेमेंट मिलते ही आपको पेमेंट कर दी जाएगी। साथ ही मजदूरों को
यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया
यह भी पढ़े :सेना ने इस हथियार से छुडाए पाक के छक्के
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope