• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उदघाटन

President Pranab Mukherjee will inaugurate the International Conference - Kurukshetra News in Hindi

कुरुक्षेत्र । कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय में हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय का का आयोजन 6 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक करेगा। इस कांफ्रेस का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 6 दिसम्बर को करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में देश और विदेश से विद्वान भाग लेंगे। सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने प्रशासनिक ब्लाक के कमेटी रूम में इस कांफ्रेस की वेबसाईट को लांच किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे। इस कांफ्रेस में देश व दुनिया से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे व भगवद् गीता सम्पूर्ण जीवन प्रबंधन और विश्व बंधुत्व एवं पर्यटन प्रेरणा पर अपने विचारों को सांझा करेंगे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की वेबसाइट को लांच करने के बाद सेमिनार की अध्यक्षा प्रो. मंजूला चौधरी व अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस वेबसाईट के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले बुद्धिजीवियों को संगोष्ठी के बारे में एक क्लिक के माध्यम से हर सूचना मिल सकेगी।
सेमिनार की अध्यक्षा एवं डीन आफ कामर्स एंड मैनेजमैंट प्रो. मंजूला चौधरी एवं पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष एवं कांफ्रेंस के सचिव डॉ मोहिन्दर चांद ने बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय विचार गोष्ठी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग, संस्कृत विभाग, दर्शन विभाग तथा प्रबंधन विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित की जा रही है। इस 4 दिवसीय संगोष्ठी में श्रीमदभगवद गीता का जीवन के विभिन्न आयामों में प्रासंगिकता पर विचार मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस में भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशो के विद्वानों ने सहमति प्रदान की है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रवीण कुमार सैनी, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. अनिल वोहरा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पवन शर्मा, प्रो. आरके देसवाल, कुटा प्रधान डॉ. संजीव शर्मा, प्रो. सुदेश, प्रो. ललित गौड, प्रो. रवि भूषण, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. सुष्मिता चौधरी , डॉ अंकुश अम्बरदार, डॉ. मेधा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े

Web Title-President Pranab Mukherjee will inaugurate the International Conference
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kurukshetra university, haryana news, haryana hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kurukshetra news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved