• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दलाईलामा व राष्‍ट्रपति मुलाकात से चीन को एतराज

President met with the Dalai Lama and China objected to - Kangra News in Hindi

धर्मशाला। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के तिब्‍बत के आध्‍यात्मिक नेता दलाईलामा से मुलाकात को लेकर चीन ने कड़ा एतराज जताया है। चीन का कहना है कि भारत को उसके मूल हितों का सम्‍मान करना चाहिए ताकि द्विपक्षीय संबंधों में कोई बाधा न आए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता जेंग शुआंग ने बताया कि हाल ही में चीन के औपचारिक प्रतिनिधित्‍व और कड़े विरोध के बावजूद भारत 14वें दलाईलामा के राष्‍ट्रपति भवन में जाने पर अड़ा रहा, जहां पर लामा ने एक कार्यक्रम में भाग लिया और राष्‍ट्रपति से मुलाकात की।
चीन का यह बयान मुखर्जी के राष्‍ट्रपति भवन में बच्‍चों के कार्यक्रम के दौरान दलाईलामा से मिलने के संबंध में आया है। दलाईलामा नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी के चिल्‍ड्रंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने राष्‍ट्रपति भवन गए थे। उन्‍होंने आगे कहा चीन कड़ाई से इससे असंतुष्‍ट हैं और मजबूती से विरोध करता है। दलाईलामा राजनीतिक वनवास में हैं और लंबे समय से चीन विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। वे धर्म के नाम पर तिब्‍बत को चीन से अलग करने का प्रयास कर रहा है। चीन उनके साथ अन्‍य देशों के अधिकारियों के संपर्क का कड़ाई से विरोध करता है। इस बारे में जेंग ने कहा हम भारतीय पक्ष से कहना चाहते हैं कि दलाईलामा के चीन विरोधी अलगाववादी रवैये को देखें, चीन के मूल हितों व बड़ी चिंताओं का सम्‍मान करें, भारत-चीन के बीच संबंधों पर नकारात्‍मक असर डालने वाली चीजों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए।
गौरतलब है कि चीन नियमित रूप से दलाईलामा से मिलने वाले वैश्विक नेताओं का विरोध करता है। हाल के महीनों में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब चीन ने भारत में दलाईलामा की गतिविधियों पर आपत्ति की है। चीन ने इससे पहले अक्‍टूबर में दलाईलामा को अरुणाचल प्रदेश जाने की अनुमति देने पर एतराज जताया था। चीन के तिब्‍बत पर कब्‍जे के बाद से दलाईलामा वहां से निर्वासित हैं। भारत में वे धर्मशाला में रहते हैं।

[@ पांच दिन पहले बहन की मौत, अब इस हाल में मिला भाई का शव]

यह भी पढ़े

Web Title-President met with the Dalai Lama and China objected to
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: president, dalai lama, china, objected, kangra news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved